Rohit Sharma is one of the Best batsman in the World, known for hitting ability and timing. Rohit Sharma has scored three double centuries and has more than 6500 runs in ODI Cricket. He is leading Indian team in Asia cup in the absence of Virat Kohli. Rohit has better chance to prove himself even in Captaincy. Apart from that, Hitman can breaks these Four records.
#Asiacup2018, #teamindia, #Rohitsharma,
एशिया कप का बिगुल बज चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया सातवां खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. वहीं, इस बड़े टूर्नामेंट में रोहित शर्मा कुछ बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. आइये एक नजर डालते हैं ऐसे ही उन पांच बड़े रिकॉर्ड पर जो एशिया कप में रोहित के नाम हो सकते हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 183 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान लगभग 45 की औसत से उन्होंने 6748 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर रोहित 252 रन और बना लेते हैं. तो वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सात हजार रन बाने वाले नौवें बल्लेबाज बन जाएंगे.